PERFECT TENSE पूर्णकाल
(1) Present Perfect Tense
क्रिया जारी है यह दर्शाने के लिए जिस तरह अपूर्ण वर्तमानकाल का प्रयोंग किया जाता है, उसी प्रकार (बोलते वक्त) क्रिया पूर्ण है यह दर्शाने के लिए पूर्ण वर्तमानकाल का प्रयोंग किया जाता है. (पूरी हो चुकी क्रिया व्यक्त करते समय यह काल भूतकाल को वर्तमानकाल से जोड़ता है )
पूर्ण वर्तमानकाल के हिंदी वाक्यों में कराया के बाद में चूका है, चुकी है, चुके है, के शब्द या क्रिया के अंत में या, ई, ए, ऐसे अक्षर और क्रिया के बाद में है, हैं, हूँ, ये शब्द होते हैं, जैसे वे आए हैं, वह आया है, तुम आये हो, मई यह समझ गया हूँ।
(रचना :- कर्ता +have /has +क्रिया का तीसरा रूप +...)
have और has का फर्क
एक वचन शब्द के साथ has का प्रयोग होता है . परन्तु इ और you के साथ (एक वचन होने पर भी ) have का प्रयोग आता है, बहुवचन शब्दों के साथ have का प्रयोग होता है।
इसका अर्थ यह है कि he, she, it, Ram, Sham,के साथ has, I और you के साथ have और we, they, people आदि के साथ have आता है।
अब नीचे दिए गये वाक्यों का अध्ययन कीजिए और सके बाद इन्ही वाक्यों को फिर से खुद अंग्रेजी में बनाइए।
२. वे आये हैं - They have come.
३. मैं आया हूँ - I have come.
Wow...
ReplyDelete