CONTINUOUS TENSE
(1) Present Continuous Tense अपूर्ण वर्तमानकाल
कोई क्रिया जारी है यह अर्थ व्यक्त करने के लिए इस काल का प्रयोग होता है.
क्रिया जारी है का अर्थ यह है किवाक्य कहते वक्त वह क्रिया चल रही है जैसे (वह समाचार पत्र पढ़ रहा है, अर्थात इस वक्त पढ़ रहा है) या इसका दूसरा अर्थ क्रिया वाक्य कहते वक्त शुरू नही भी हो फिर भी वर्तमानकाल में घट रही है ऐसा भी होता है , जैसे , वह आज कल अंग्रेजी सीख रहा है .
नजदीकी भविष्यकाल दर्शाने के लिए भी इस काल का प्रयोग किया जा सकता है जैसे उसकी नयी किताब जल्द ही आ रही है.
इस काल की पहचान: क्रिया के अंत में रहा, रही ,रहे और उसके बाद हूँ हैं है ऐसे शब्द (अर्थात वाक्य के अंत में रहा है, रहा हूँ, रहे हैं,)
इस काल की रचना : कर्ता +am / is /are + क्रिया को ing +.....
I के साथ am का प्रयोग किया जाता है. I के अलावा किसी भी एकवचन शब्द के साथ is आता है, बहुवचन और You के साथ हमेशा are आता है.
उदाहरण
(१) मैं जा रहा हूँ ,
I am going (कर्ता + am / is / are+ क्रिया ing...)
(२) वह जा रहा है,
He is going. (कर्ता + am / is / are + क्रिया ing...)
(३) वे जा रहे हैं ,
They are going. (कर्ता + am / is / are + क्रिया ing...)
(४) मैं आ रहा हूँ .
I am coming.
(५) वह आ रहा है .
He is coming.
(६) वे आ रहे हैं .
They are coming.
(७) दिवाली आ रही है .
Diwali is coming.
(८) मैं अब निकल रहा हूँ.
I am leaving now.
(९) मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ.
I am learning English.
(१०) मैं सिखा रहा हूँ.
I am teaching.
(११) मैं बस का इंतज़ार कर रहा हूँ.
I am waiting for the bus.
(१२) आप मुझे भ्रमित कर रहे हैं.
You are confusing me.
(१३) वह अब कमा रहा है.
(१४) तुम ठंड से कपकपा रहे हो.
You are shivering with cold.
(15) तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव कर रहे हो.
You are behaving like a fool.
(१६) मेरा (पूरा) शारीर दुःख रहा है (दुखना =to ache)
My body is aching (all over)
(१७) मेरी पीठ में दर्द हो रहा है
My back is aching.
(१८) आपकी चाय ठंडी हो रही है
Your tea is getting cold.
(१९) तुम्हारे हाथ बहुत ठन्डे लग रहे हैं.
You hands are feeling very cold.
(२०) मेरी आँखें जल रही हैं.
My eyes are stinging.
(२१) मुझे आज बहुत अच्छा लग रह है
I am feeling (very) much better today.
(२२) आज मनुष्य स्वयं के विनाश की ओर तेजी से बढ़ रहा है
Today man is rapidly moving towards his own destruction.
(२३) मैं सच बोल रहा हूँ
I am telling the truth.
(२४) तुम झूठ बोल रहे हो
You are lying.
(२५) पाइप से पानी टपक रहा है
Water is leaking from the pipe.
(२६) वह मनोविज्ञान में एम . ए . कर रहा है
He is doing an M. A. in psychology.
(२७) मेरी घड़ी आगे जा रही है
My watch is gaining time.
(२८) मेरी घड़ी पीछे जा रही है
My watch is losing time.
(२९) आप की थैली मेर पैरों में लग रही है .
Your bag is hitting my leg.
(३०) मैं खरीदारी के लिए जा रहा हूँ
I am going Shopping.
(३१) नदी भर कर बह रही है
The river is running full.
0 comments:
Post a Comment