SIMPLE TENSE सामान्य काल
(1) SIMPLE PRESENT TENSE सामान्य वर्तमानकाल
सामान्य वर्तमानकाल के वाक्यों की आपको बोलते समय जरूरत पड़ेगी . इसलिए इस काल के वाक्य कैसे होते हैं , उनकी रचना अंग्रेजी में कैसे होती है, यह अब हम देखेंगे सबसे पहले हम इस काल का प्रयोग देखेंगे , प्रयोंग समझने के लिए नीचेकुछ वाक्य दिए गये हैं इन वाक्यों को ध्यान से देखें , और वाक्यों में क्रिया किस प्रकार की है, उस पर ध्यान दीजिये .
(१) सूर्य पूर्व में उगता है (२) हरी झूठ बोलता है (३) रमेश अमेरिका में रहता है
(४) वह सुबह जल्दी उठता है (५) वे रोज १६ घंटे काम करते हैं (६) कुत्ते भौंकते हैं
उपर्युक्त किसी भी वाक्य में क्रिया जारी नही दिखाई देती या एकाध बार यह क्रिया होती हो ऐसा भी प्रतीत नही होता , ये हमेशा होने वाली क्रियाएं हैं , सूर्य का पूर्व में उगना एक सत्य है , झूठ बोलना हरी की आदत है, और रमेश का अमेरिका में रहना हमेशा की बात है ,तो सामान्य वर्तमानकाल का सरल प्रयोग आप की समझ में आ गया होगा।
कोई शाश्वत (Endless) सत्य, किसी की (वर्तमानकाल की) आदत या हमेशा होने वाली कोई क्रिया ब्यक्त करने के लिए सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है।
सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है इसका अर्थ क्या है?
ध्यान से पढ़ें : सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है' इसका मतलब सामान्य वर्तमानकाल की रचना - जो आगे आ रही है उसका प्रयोग किया जाता है।
हिंदी के वाक्य का अंग्रेजी में सही अनुवात करने के लिए हिंदी के वाक्यों के काल की सही पहचान होना बहत आवश्यक है। लेकिन सिर्फ वर्तमानकाल, भूतकाल या भविष्यकाल इतनी पहचान काफी भी है, क्योंकि हमने अभी देखा कि वर्तमानकाल चार है, भूतकाल चार है और भविष्य काल चार है। और इन बारह कालों की बारह अलग अलग रचनाएँ है इसलिए वाक्य निश्चित कोन से काल का है यह पहचानना होगा।
काल की सही पहचान से ही सही रचना का प्रयोग करके हम सही वाक्य बना सकते हैं जैसे :- अगर कोई वाक्य वर्तमानकाल का है सिर्फ इतना ही समझ में आये तो कौन सी रचना का प्रयोग करेंगे? वर्तमान काल की चार रचनाएँ , लेकिन अगर वाक्य अपूर्ण वर्तमानकाल का है ऐसा मालूम हो तो अपूर्ण वर्तमानकाल की रचना का प्रयोग कर वाक्य बनाया जा सकता है।
यह पढ़ते वक्त किसी के सामने यह प्रश्न आये की काल पहचान कर, रचना देख कर, मेरे हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने तक क्या सामने वाला व्यक्ति रुकेगा तो यह प्रश्न उचित है। इसका सविचार उत्तर आपको आगे मिलेगा। फिलहाल सिर्फ इतना याद रखें कि ये शुरुआत के दिन हैं, इसलिए काल पहचान कर रचना के अनुसार वाक्य बनाना होगा। लेकिन जैसे जैसे आप इस Chapter (किताब) का अध्ययन करते जायेंगे और दी गयी सूचनाओं का पालन करेंगे, आपको काल पहचानने की भी जरुरत नही पड़ेगी। रचना देखनी नही पडेग, और अपने आप हिंदी वाक्य को आप अंग्रेजी में कर सकेंगे।
तो अभी हम हिंदी वाक्यों का काल पहचानने के बारे में बात कर रहे थे। काल पहचानना बहुत आसान है। वाक्य पढ़ते ही वाक्य की क्रिया देख कर आप वाक्य का काल पहचान सलते हैं। परन्तु कई बार वाक्य पूरा पढने की भी जरुरत नही पड़ेगी।
केवल वाक्य के (क्रिया के) अंत में देखकर आप काल पहचान सकते हैं। जैसे सामान्य वर्तमानकाल के कुछ वाक्य आप फिर देखिए, सिर्फ वाक्य के आखिरी हिस्से की ओर ध्यान दीजिये।
वह सुबह जल्दी उठता है, रात में देर से सोता है, सूर्य पूर्व में उगता है,पश्चिम में डूबता है। वाक्य में क्रिया के अंत में आपको ता है दिख रहा है, तो इसके बाद जब भी आप हिंदी के किसी भी वाक्य के आखिर में ता है देखें तो आप समज जायेंगे की उस वाक्य का काल सामान्य वर्तमानकाल है, लेकिन हिंदी में हमेशा ही सामान्य वर्तमानकाल के वाक्यों में ता है ही होगा ऐसा नही है। कभी ता की जगह पर ते हैं, ती है, वगैरह भी हो सकता है। अब यही एक बार फिर से पढ़ लें।
हिंदी वाक्य के अर्थात किया के अंत में ता है , ते हैं, ती है,इनमे से कोई भी अक्षर समूह हो तो वह वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का होगा ।
ध्यान दीजिये : ये सामान्य वर्तमानकाल के वाक्यों के साधारण लक्षण हैं ता है, ते हैं, ती है, ये अक्षरसमुह न होते हुए भी वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का हो सकता है, यह सब आपके आगे समझ में आएगा ही । तब तक काल की उक्त पहचान याद रखना ही काफी है ।
उक्त जानकारी को सामने रखते हुए दिया गया वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का है या नही यह पहचान आपके लिए अब मुश्किल नही है। और वाक्य सामान्य वर्तमानकाल का है यह निश्चित होने पर वह वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए नीचे दी गयी रचना का प्रयोग किया जायेगा:-
कर्ता + क्रिया का पहला रूप (S) +.....
इस रचना का अर्थ है वाक्य का प्रारंभ कर्ता से होगा। वाक्य में कौन सा शब्द कर्ता है यह पहचानना मुश्किल नही है । कर्ता यानी करने वाला तो वाक्य में क्रिया करने वाला कर्ता होगा मैं, तुम, आप, वह, राम, श्याम..... ये शब्द कर्ता हैं । हिंदी वाक्यों में साधारणत: कर्ता अधिकतर पहला शब्द ही होता है । और कर्ता के बाद आएगा क्रिया का पहला रूप , ज़रूरी हो तो क्रिया के पहले रूप में S लगेगा (S कब लगेगा यह जानकारी आगे आ रही है) और वाक्य में जो कुछ भी बचा होगा वह क्रिया के बाद आएगा ।
अब उदाहरण देखने के पूर्व एक अंतिम बात, क्रिया के रूप के बारे में . क्रिया का पहला रूप , दूसरा रूप , तीसरा रूप और ing रूप ये शब्द बीच बीच में आपके सामने आयेंगे, अंग्रेजी में काल के अनुसार और ज़रूरत के अनुसार क्रिया के योग्य रूपों का प्रयोग करना पड़ता है, जैसे हिंदी वाक्य में जाना यह क्रय हो तो उसके लिए हमेशा अंग्रेजी में go इस शब्द का ही प्रयोग होगा ऐसा नही है, कभी go आएगा तो कभी went , कभी gone,कभी going,
अंगरेजी वाक्य में क्रिया के योग्य रूप का प्रयोग न हो तो वाक्य का अर्थ बदल सकता है, या वाक्य गलत हो सकता है। इसलिए उपर्युक्त रचना में सिर्फ किया न लिखते हुए क्रिया का पहला रूप ऐसा लिखा गया है। (क्रिया के रूप के बारे में सविस्तार जानकारी अगले प्रकरण में दी गयी है)।
सामान्य वर्तमानकाल के अध्ययन की शुरुआत से लेकर अब तक सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग, पहचान और रचना हमने देखी । अब यहाँ से आगे सामान्य वर्तमानकाल के कुछ वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करके दिखाया गया है, उनका अध्ययन करें और उनके बाद दिए गये वाक्यों को स्वयं करें।
उदाहरण
(१) मैं जाता हूँ । I go.
(२) मैं वहां जाता हूँ । I go there.
(३) मैं वहां हर रोज जाता हूँ । I go there every day.
(४) मैं रोज़ १० घंटे काम करता हूँ । I work ten hours every day.
(५) वे दिन भर काम करते हैं । They work all day.
(६) वे हर दिन यहाँ आते हैं । They come here every day.
(७) तुम खुश दिखते हो । You look happy.
(८) तुम इस पोशाक में अछे दिखते हो । You look nice in this dress.
उपर्युक्त सभी वाक्य कर्ता + क्रिया का पहला रूप (s )+ .......इसी रचना के अनुसार बने है । लेकिन किसी भी वाक्य में किया में s नही लगा है । अब अगले वाक्य देखें ।
(१) वह यहाँ आता है । He comes here.
(२) वह खुश दिखता है । He look happy.
(३) वह अमरीका में रहता है । He lives in America.
(४) सूर्य पूर्व में उगता है । The sun rises in the east.
(५) सूर्य पश्चिम में डूबता है । The sun sets in the west.
उपर्युक्त सभी वाक्यों में क्रिया s लगा है , इस काल के कुछ और उदाहरण देखने के पूर्व क्रिया में s कब लगता है , यह देख लेते हैं ।
सामान्य वर्तमानकाल में क्रिया में s कब लगाया जाता है ?
क्रिया में s कब लगाया जाता है और कब नही , यह समझना बहुत आसान है ।
(१) जब कर्ता एक वचन का हो तो क्रिया में s लगाते हैं, जैसे,
वह आता है । He comes.
वह खेलता है । He Plays.
वह हंसता है । He Laughs.
(२) और जब कर्ता बहुवचन का हो तो क्रिया में s नही लगता है, जैसे-
वे आते हैं । They come.
वे खेलते हैं । They Play.
वे हँसते है । They laugh.
(३) I और You एकवचन होने पर भी क्रिया में s नही लगता है, जैसे -
मैं आता हूँ । I come. तुम आते हो । You come.
मैं हँसता हूँ । I laugh. तुम हँसते हो । You laugh
मैं खेलता हूँ । I Play. तुम खेलते हो । You play.
कर्ता अगर एकवचन का है तो क्रिया में s लगायें , परन्तु I और you एकवचन होने के बावजूद क्रिया में s नही लगायें, और कर्ताबहुवचन का हो तब भी क्रिया में s नही लगायें ।
.